भारत सरकार के एम.एस.एम.ई मंत्रालय के अधीन एम.एस.एम.ई विकास कार्यालय, हल्द्वानी द्वारा दिनांक 26.03.2025 को होटल राजश्री, टनकपुर, जिला चंपावत में मंत्रालय की खरीद और विपणन सहायता योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं पर इकाइयों को जागरूक करना है। इसके अलावा ये कार्यक्रम इकाइयों को केंद्र/राज्य की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की जायेगी। हाल ही में लॉन्च की गई पी.एम. विश्वकर्मा योजना पर भी चर्चा होगी। पी.एम. विश्वकर्मा योजना में दिए जाने वाले लाभ और पंजीकरण कैसे करें, इस पर चर्चा की जाएगी।
Time 11am to 2 pm
Program 11am strat
Lunch -1 pm
Venue- Hotel rajshree tanakpur