in , , ,

भारत रक्षा मंच के द्वारा मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में गैर सनातनी लोगों का व्यवसायकरण बंद करने हेतु करी गई मांग।

टनकपुर के विष्णुपुरी कॉलोनी वार्ड नंबर 11 के एक निजी होटल में भारत रक्षा मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा की बैठक।

*मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में गैर सनातनी लोगों का व्यवसायकरण बैन हो आशीष वाजपेयी।

टनकपुर के बिष्णुपुरी कालोनी वार्ड नंबर 11 में निजी होटल में मंच की कार्यकर्ता बैठक में भारत रक्षा मंच ने अवैध रूप से बनी झुगियों अवैध घुसपैठिया अवैध रुप से बने अवैध धार्मिक स्थान, गैर सनातनी लोगों के व्यावसाय को प्रतिबंधित करने की मांग की,

मंच के प्रदेश संयोजक संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है चौक चौराहे, रेलवे, स्टैंड बस, स्टैंड, शहर के रिहायशी इलाकों में ये झुगिया क्राइम को दावत देती है इन झुगियो की आढ अवैध रूप से बांग्लादेशी घुसपैठिया छुपे हो सकते हैं देश व उत्तराखंड के संसाधनों का दोहन करने वाले अवैध रूप से रह रहे घुसपेठिए हिंदू समाज के अस्तित्व को मिटाने पर तुले हैं उत्तराखंड में चंद जनप्रतिनिधियों के निष्क्रिय वोट बैक और राजनीतिकस्वार्थ से पोषित होने के कारण अवैध रूप से आधार कार्ड वोटर कार्ड राशन कार्ड जारी कर दिया जाता है भारत के नागरिक बनकर पॉलिटिकल डेमोग्राफी को प्रभावित करने के साथ बहन बेटियों से विवाह करते हैं बच्चा पैदा करके देश व उत्तराखंड राज्य का इस्लामीकरण करने के लिए गैर हिंदूओ के द्वारा राज्य में षड्यंत्र चलाया जा रहा है मंच की मांग है की शासन प्रशासन ऐसी बसी हुई सभी झुगियों की वेरिफिकेशन करे अवैध रूप से रह रहे लोगों को तत्काल राज्य से बाहर किया जाना चाहिए प्रमुख तौर पर रवि कुमार प्रजापति नितिन मंगला समीर सिंह नायक मोहन अरूण बाल्मीकी कुमुद जोशी लोकेंद सिंह मोनी नरेंद्र धामी मुकेश जोशी मोहित गढकोटी शैलेंद सिंह नितिन सिंह बोहरा आदि लोग मौजूद रहे।

Shubham Gaur

Written by Shubham Gaur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टनकपुर के ककराली गेट के पास हुआ हादसा, हादसे में हुई एक बच्चे की मौत।

भारत सरकार के एम.एस.एम.ई.मंत्रालय के अधीन आज टनकपुर के होटल राजश्री में सहायता योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का हो रहा है आयोजन ।