टनकपुर – चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज 22 फरवरी की शाम ककराली गेट के पास एक बेहद दुखद दुर्घटना हो गई, पीछे से आ रही एक बाइक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार बच्चे की मौत हो गई इस हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, शव को टनकपुर मोर्चरी में रखा गया है टक्कर मारने वाली बाइक को कब्जे मे लेने के पश्चात् बाइक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल से छुट्टी होने के बाद आज शनिवार की शाम दो साइकिलों में तीन बच्चे ककराली गेट से होते हुए घर की ओर जा रहे थे अचानक संतुलन बिगड़ने से आपस में भिड़ने से दोनों साइकिल गिर गई इस दौरान एक साइकिल सवार पीछे से आ रही बाइक संख्या (UP 64 AK 8790) की चपेट में आ गया।
बुरी तरह जख्मी नाबालिक साइकल सवार संजय शर्मा उम्र 13 वर्ष पुत्र लीलाधर शर्मा को आनन फानन में उप जिला अस्पताल ले जाया गया, प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने संजय शर्मा को हायर सेंटर रेफर किया लेकिन हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाते वक्त घायल नाबालिक संजय ने दम तोड़ दिया। कल 23 फरवरी को पोस्टमार्टम होगा ।पुलिस ने बाइक और बाइक चला रहे रविंद्र सिंह पुत्र वीरपाल सिंह निवासी नायक गोठ को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि संजय शर्मा टनकपुर के विवेकानंद विद्या मंदिर में सातवीं कक्षा का छात्र था।
टनकपुर के ककराली गेट के पास हुआ हादसा, हादसे में हुई एक बच्चे की मौत।
