समाज सेवा की अनूठी मिसाल पेश करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती गीता धामी के द्वारा टनकपुर के आरटीओ ऑफिस के सामने पैराग्लाइडिंग मैदान में कल से (दिन शनिवार दिनांक 22 फरवरी 2025)एक विशेष तीन दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना है।
इस कैंप में दिल्ली के प्रसिद्ध अपोलो हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा आंखों और कानों की विस्तृत जांच की जाएगी जांच के बाद जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त में नजर के चश्मा और कान की मशीन उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही यदि किसी को अन्य चिकित्सीय सहायता की जरूरत होगी तो उनका निवारण भी किया जाएगा।
गीता धामी ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को शोध करने के उद्देश्य से एक विशेष पहल की है उन्होंने हाल ही में देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज में निशुल्क नेत्र और श्रवण जांच शिविर का आयोजन किया था जिसमें सैकड़ो लोगों ने लाभ उठाया इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने आधुनिक उपकरणों की सहायता से मरीजों की आंखों और कानों की विस्तृत जांच की जांच के दौरान कई मरीज ने मोतियाबिंद और श्रवण संबंधी समस्याएं पाई गई इन मरीजों के लिए आगामी सप्ताह में निशुल्क सर्जरी और उपचार की व्यवस्था भी की जाएगी।
टनकपुर में जरूरतमंदों को मुफ्त में मिलेंगे नजर के चश्मे एवं कान की मशीने।
गीता धामी के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया जाएगा आयोजन।
