38 वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत चंपावत जिले के शारदा नदी में राफ्टिंग (डैमो) प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न। अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। *प्रथम बार रात्रि में राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया।*
38 वे राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के क्रम में टनकपुर की शारदा नदी में आयोजित राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का सोमवार को सफलतापूर्वक समापन हुआ।
*समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गीता धामी ने रात्रि में आयोजित राफ्टिंग प्रतियोगिता का आनंद उठाया तथा विश्व रिकॉर्ड के साक्षी बने*।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा शारदा नदी में राफ्टिंग के पूरे अंतरराष्ट्रीय मानक मौजूद हैं इसलिए भविष्य में यहां राष्ट्रीय- अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आपको देखने को मिलेंगे जिससे यहां विकास के साथ-साथ रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा ।
मुख्यमंत्री एवं श्रीमती गीता धामी ने समापन समारोह में विभिन्न प्रदेशों से आए विजेता प्रतिभागियों को मैडल प्रदान का सम्मानित किया।