in , , ,

उत्तराखंड में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेलों में मौली बना आकर्षण का केंद्र। लोगों में मची है सेल्फी लेने की होड़।

उत्तराखंड में चल रहे 38 वे राष्ट्रीय खेलों में मौली बना सबका चहेता। देश भर से आए खिलाड़ी और दर्शक इसके साथ सेल्फी लेकर अपना प्यार जाता रहे हैं, मौली का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है हर कोई इसके साथ फोटो खिंचवाना चाहता है । कोई इसे हग कर रहा है तो कोई सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है।

मौली की दीवानगी इस समय सिर्फ स्टेडियम तक ही सीमित नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसका जादू छाया हुआ है, MAULI MAGIC हर जगह ट्रेंड कर रहा है मौली न सिर्फ इन खेलों की पहचान बन चुका है बल्कि यह भी दर्शा रहा है कि खेल सिर्फ प्रतिस्पर्धा का नहीं बल्कि उत्सव का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

तो अगर आप भी मौली से मिलना चाहते हैं और उसके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं तो स्वागत है आपका उत्तराखंड के टनकपुर में।

Shubham Gaur

Written by Shubham Gaur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नगर पालिका अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में जनता की बेरुखी, खाली पड़ी रहीं कुर्सियां।

कार्की फॉर्म वेलफेयर सोसाइटी ने टनकपुर के पदक विजेताओं को किया सम्मानित