in , , , , , , , , , , ,

उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट का टनकपुर में भ्रमण कार्यक्रम

आज टनकपुर में उत्तराखंड राज्य स्तरीय खेल परिषद उपाध्यक्ष हेमराज बिष्ट ने दौरा किया सर्वप्रथम उन्होंने प्रस्तावित दौरे के अनुसार टनकपुर खेल स्टेडियम पहुंचे जहां जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका फूल व गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया टनकपुर स्टेडियम में भ्रमण कर वहां की समस्याओं को जाना । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का सपना है कि हर खिलाड़ी आगे बड़े वह खेल में बेहतरीन प्रतिभा दिखाकर राज्य का नाम रोशन करें। साथ ही स्टेडियम में मौजूद कर्मचारियों ने स्टेडियम में एक ट्यूबवेल लगवाने का भी आग्रह किया जिससे वहां गर्मी में सूख रहे मैदान को पानी देकर हरा भरा किया जाय तथा पानी की समस्या दूर हो।

इस दौरान भाजपा द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए तथा भाजपा पार्टी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा देश को आगे बढ़ाने में अनेक कार्यों में योगदान किया जा रहा है साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा उत्तराखंड के चहमुखी विकास के लिए अनेक कार्य कर रहे हैं। इस दौरान सभा में भाजपा के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत जिला महामंत्री पुरन मेहरा पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज कठायत वरिष्ठ कार्यकर्ता नारायण महर मुकेश जोशी राम सिंह धोनी देबू सामंत नवीन चौहान हेमा बिष्ट हंसा जोशी अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Shubham Gaur

Written by Shubham Gaur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) टनकपुर इकाई का किया गया गठन।

पवनदीप राजन का हुआ भयंकर एक्सीडेंट, फोटो और वीडियो आई सामने।