38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार प्रसार और नशे के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से चंपावत में शुक्रवार को पुलिस प्रशासन ने स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर से बूम घट तक अंडर 14 बालक-बालिका और ओपन बालक-बालिका की मिनी मैराथन दौड़ आयोजित की।
दौड़ सुबह 9:30 बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर से प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के आए लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
ओपन बालक वर्ग में ललित ने पहला, सागर धौनी ने दूसरा और अरुण राना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, ओपन महिला वर्ग में प्रार्थना ने पहला, कोमल ने दूसरा और निशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान की गयी, साथ ही राष्ट्रीय खेलों के प्रति जानकारी भी दी गई।