आज दिनांक 2 फरवरी 2025 को दो बाइक सवार अस्मित पुत्र स्वर्गीय प्रदीप सिंह तोमर निवासी हिंद पब्लिक स्कूल के पास खटीमा उधम सिंह नगर उम्र लगभग 18 वर्ष और अशोक सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी गौटिया थाना खटीमा उधम सिंह नगर उम्र लगभग 22 वर्ष मोटरसाइकिल संख्या UK06 AU1205 से खटीमा से बूम अपने दोस्तों के साथ फोटो खींचने के लिए बूम जा रहे थे जिनकी बाइक स्थित एसएसबी कैंप से आगे पुल के पास तेज गति होने के कारण पुल के डिवाइडर से टकरा गई और एक व्यक्ति पुल से नीचे नाले में गिर गया तथा दूसरा डिवाइडर पर टकराने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया,दोनों घायल को गंभीर अवस्था में 108 के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु टनकपुर अस्पताल लाया गया जहाँ पर दोनों घायलों का उपचार चल रहा है। फिलहाल दोनों घायलों के परिवार जनों को सूचित भी कर दिया गया है
फोटो खींचने का शौक पड़ा भारी अब टनकपुर सरकारी अस्पताल में चल रहा है इलाज।
