पत्रकार प्रेस परिषद (भारत) टनकपुर इकाई का किया गया गठन
संरक्षक पद पर पंडित शंकर दत्त जोशी, तो उपाध्यक्ष पद पर पुष्कर महर को किया गया मनोनीत
जनपद में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अध्यक्ष आबिद हुसैन
टनकपुर / पत्रकार प्रेस परिषद भारत की बैठक सोमवार सुबह 11:00 बजे नगर के एक होटल पर आयोजित की गई। जिसमें पत्रकार प्रेस परिषद टनकपुर तहसील इकाई की बैठक में कार्यकारिणी पर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान पत्रकार प्रेस परिषद अध्यक्ष आबिद हुसैन सिद्दीकी द्वारा कार्यकारिणी घोषित की गई। जिसमे उपाध्यक्ष पुष्कर मेहर, सचिव विनोद जोशी संरक्षक पंडित शंकर दत्त जोशी , कोषाध्यक्ष, पत्रकार शुभम गौड़, मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता सहमीडिया प्रभारी रोहित उप्रेती सदस्य शुभम भदोरिया मोहम्मद कैफ लईक अहमद को मनोनीत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष चमन भदोरिया रहे। जिला महामंत्री सूरी पंत बैठक का संचालन जिला मंत्री नवीन भट्ट के द्वारा किया गया। बैठक में जानकारी देते हुए बताया गया कि अध्यक्ष पद का कार्यकाल एक साल रहेगा। प्रत्येक माह में बैठक आयोजित की जाएगी। नवनियुक्त पत्रकार प्रेस परिषद के अध्यक्ष आबिद हुसैन सिद्दीकी ने अपने संबोधन मे कहा कि पत्रकार संगठन के तहत हम सभी को एकजुट रहकर अपने कार्य को करना होगा। पत्रकारिता के दौरान आने वाली दिक्कतों से हमको डरना नहीं चाहिए। कवरेज के दौरान अगर किसी पत्रकार साथी को कोई भी दिक्कत होती है तो उसके लिए हमारा संगठन पूरी तरह से पीड़ित पत्रकार की मदद के लिए तैयार रहेगा। सभी पत्रकार साथी निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता करें। साथ ही सभी पत्रकार एक होकर संगठन से जुड़े और किसी भी पत्रकार के साथ भेदभाव ना करें। पत्रकारों को अपनी मर्यादा में रहकर ही कार्य करना चाहिए । उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि कुछ युवा पत्रकार साथी अपनी मर्यादा से बाहर जाकर कार्य करते हैं। जिसमें उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पत्रकार को ध्यान रखना चाहिए कि उनकी मर्यादा कहां तक सीमित है। अगर किसी पत्रकार साथी का उत्पीड़न होता है तो हम आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है। जनपद में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार चाहे किसी भी संगठन से जुडा हो अगर वह पत्रकार है तो हम और हमारा पूरा संगठन उसके साथ खड़ा है। उसको न्याय दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।