in , ,

वार्ड नंबर 4 से पूर्व सभासद प्रत्याशी दीपक सक्सेना के द्वारा पालिका अध्यक्ष /अधिशासी अधिकारी (नगर पालिका परिषद टनकपुर) को दिए गए ज्ञापन।

श्रद्धालुओं के लिए शीतल जल का फ्रीजर लगवाने हेतु और आवारा पशुओं के लिए उचित प्रबंध करवाने के संबंध में दिए गए ज्ञापन।

वार्ड नंबर 4 से पूर्व सभासद प्रत्याशी दीपक सक्सेना के द्वारा टनकपुर नगर पालिका परिषद के पालिका अध्यक्ष/ अधिशासी अधिकारी को दो ज्ञापन सौंपें गए, जोकी जन समस्याओं के संबंध में थे जैसा कि ज्ञात है टनकपुर में मां पूर्णागिरि का पावन मेला 16 मार्च 2025 से प्रारंभ हो चुका है जिसमें मिलो दूर से भक्तगण दर्शन के लिए यहां आते हैं, सर्वप्रथम भक्तगण टनकपुर बस स्टैंड पर पहुंचकर गर्मी के मौसम में ठंडा पेयजल की तलाश करते हैं और दूर-दूर तक बस स्टैंड के पास कोई भी ठंडे पानी का फ्रीजर नहीं है ।गर्मियों का मौसम भी शुरू हो चुका है, मां पूर्णागिरि के भक्तजनों को हो रही ठंडे जल की असुविधा को देखते हुए दीपक सक्सेना अपने समर्थकों के साथ आज नगर पालिका परिषद टनकपुर में पहुंचे जहां उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार को टनकपुर बस स्टैंड पर किसी एक चिन्हित जगह पर फ्रीजर लगवाने हेतु अनुरोध किया तथा इसी क्रम में आवारा पशुओं से होने वाले जान माल के बढ़ते खतरे के सम्बंध में भी एक और ज्ञापन दिया तथा अवगत कराते हुए कहा की टनकपुर में मां पूर्णागिरि का मेला शुरू हो चुका है तथा हमारे क्षेत्र में महिलाएं, बच्चे और वृद्ध लोग सब्जी और अन्य समान खरीदारी करने बाजार आते जाते रहते हैं, आवारा पशुओं ने बाजारों की सड़कों पर आतंक मचा रखा है जिससे वह आवारा पशु आपस में लड़ जाते हैं और लोगों पर हमला करके गंभीर रूप से चोटिल अथवा घायल भी कर रहे हैं जिससे लोगों को जन_धन की हानि उठानी पड़ रही है ज्ञात रहे की पूर्व में कई बार आवारा पशुओं से लोगों को गंभीर रूप से घायल भी किया गया है लोगों में आवारा पशुओं को लेकर काफी भय की स्थिति बनी हुई है।

समाजसेवी दीपक सक्सेना अपने साथी, समर्थकों के साथ टनकपुर नगर पालिका परिषद पहुंचे जहां उन्होंने टनकपुर नगर के प्रथम व्यक्ति को ज्ञापन सौंप कर निवेदन किया कि जल्द से जल्द इन जनसमस्याओं से राहत मिल सके। वार्ड नंबर 4 के पूर्व सभासद प्रत्याशी दीपक सक्सेना के साथ दिनेश गढ़कोटी, गौरव जोशी, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद शबूर, शुभम भटनागर और शिवम आदि मौजूद रहे।

Shubham Gaur

Written by Shubham Gaur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

भारत सरकार के एम.एस.एम.ई.मंत्रालय के अधीन आज टनकपुर के होटल राजश्री में सहायता योजना पर एक जागरूकता कार्यक्रम का हो रहा है आयोजन ।

आवारा पशुओं की लड़ाई में बाल बाल बचे व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल।