in , , ,

आवारा पशुओं की लड़ाई में बाल बाल बचे व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल।

गोवंशियों से संबंधित दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं जन समस्याएं।

टनकपुर (चंपावत) सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास के समीप कूड़ा जमा होने की वजह से वहां आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा ही रहता है। ऐसे में गाय बैल आपस में कब लड़ जाए इसका कोई निर्धारित समय नहीं है।

इसी प्रकार कल सांडों की आपसी लड़ाई में व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल बाल – बाल बचे, लेकिन उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की आवारा गोवंशियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गुरुवार की शाम गोवंशियों के हमले से उन्होंने भाग कर किसी तरह से अपने आप को बचाया है लेकिन इसमें उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो चुकी है और एक बार वह स्वयं घायल भी हो चुके हैं, इसीलिए उन्होंने संबंधित विभाग से इस प्रकार की समस्याओं से निजात पाने के लिए गुहार लगाई है।

Shubham Gaur

Written by Shubham Gaur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

वार्ड नंबर 4 से पूर्व सभासद प्रत्याशी दीपक सक्सेना के द्वारा पालिका अध्यक्ष /अधिशासी अधिकारी (नगर पालिका परिषद टनकपुर) को दिए गए ज्ञापन।

पत्रकार प्रेस परिषद टनकपुर इकाई का हुआ गठन, सर्वसम्मति से आबिद हुसैन सिद्दीकी बने अध्यक्ष।