in , ,

एक व्यक्ति ने टनकपुर शारदा बैराज में लगाई छलांग।

*कल दिनांक 28/1/ 2025 दिन मंगलवार शाम 6 बजे नशे में धुत्त एक नेपाली व्यक्ति शारदा बैराज बनबसा के तीन नंबर गेट के डाउन स्ट्रीम में (शारदा नदी) कूद गया ।

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के कर्मचारी स्टाफ *वरदान कश्यप* और *पंकज वर्मा* द्वारा *शारदा बैराज पुलिस चौकी* को तुरंत सूचना दी गई

जल पुलिस द्वारा इस व्यक्ति को समय रहते *सकुशल* बाहर निकाल लिया गया ।

व्यक्ति के दोनों पैरों में चोट आई है।

घायल व्यक्ति को समय रहते एम्बुलेंस से टनकपुर सरकारी अस्पताल भेज दिया गया , जहां उपचार के पश्चात व्यक्ति की हालत में काफी सुधार देखने को मिला

Shubham Gaur

Written by Shubham Gaur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ग्रामीणों ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर का किया विरोध

नगर निकाय चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट