आज टनकपुर में वरिष्ठ कांग्रेस जनों ने कई मुद्दों को लेकर एक सभा की ।टनकपुर एवं चंपावत विधानसभा के कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी सचिव आनंद माहरा ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव सरकार ने आनन-फानन में घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को शायद उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति का ज्ञान नहीं है। ऐसी आपदा के समय मानसून के बीच में इलेक्शन करने की न जाने कहां से सूझी है। मुख्यमंत्री को इसके पीछे उनका क्या लॉजिक है समस्या से परे हैं और मैं यदि मुख्यमंत्री जी की विधानसभा जिसे वह आदर्श जिला कहते रहते हैं आदर्श जिले में चारों तरफ खनन हो रहा है मशीनों द्वारा खनन किया जा रहा है मशीनों से खनन करने पर हाई कोर्ट द्वारा रोक लगाई गई है लेकिन उसके बावजूद भी चंपावत में अंधराज चल रहा है। शासन क्या प्रशासन क्या पूरी सरकार की मिली भगत से यहां पर खनन किया जा रहा है। साथ ही आनंद माहरा ने कहा कि जल्द ही 2027 मैं विधायक की तैयारी में हूं जिससे कि मैं चंपावत का निवासी चंपावत की जनता की सेवा कर सकूं। और उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ कार्य करता व पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल के पार्टी में ना आने पर भी नाराजगी जाहिर की।
मीटिंग में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस कमल पंत, कैलाश राम, डॉ बी के जोशी, श्रीमन गुप्ता ,हेमा वर्मा, रिंचू चौहान, भीम सिंह ,तरण प्रसाद, तारा मिश्रा, विमला पांडे, हीरा मटोलिया, सुधा वर्मा, दया नाइल, विमल कुटियाल, शांति देवी ,लता वर्मा पूनम जोशी, सुभाष चंद्र, इरशाद अंसारी व अन्य मौजूद रहे।