चंपावत जिले में फिर से टॉप किया है “कॉमर्स विद निखिल गुरु” एकेडमी की एक और छात्रा – काव्या गोयल ने।
आपको बता दें कि कॉमर्स विद निखिल गुरु वो संस्थान है जो पिछले कई वर्षों से टनकपुर, बनबसा व खटीमा में कॉमर्स के टॉपर्स देते हुए आ रहा है। तीन वर्ष पूर्व भी इसी संस्थान की बनबसा की छात्रा ज्योति मित्तल ने 97% से चंपावत जिले में टॉप किया था और अब इस बार काव्या गोयल ने 97.4% से पूरे जिले में टॉप किया है। ये दोनों बच्चे इस संस्थान में 11th से पढ़ाई कर रहे थे l काव्या ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार व अपने गुरु निखिल गोयल को दिया है। निखिल गोयल कॉमर्स के शिक्षक हैं जिनकी कोचिंग पिछले दस सालों से खटीमा, बनबसा व टनकपुर में कॉमर्स के टॉपर्स देते हुए आ रही है।
इस शुभ अवसर पर निखिल गोयल ने काव्या के घर जाकर उनके घर वालों को ढेर सारी बधाई दी व बच्चों को उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेर सारा आशीर्वाद दिया।
काव्या की इस उपलब्धि पर निखिल गुरु ने कॉमर्स के बच्चों के लिए एक बहुत सहायक निर्देश दिया है कि काव्या जैसे अंक कोई भी बच्चा ला सकता है अगर वो तीन चीजों पर विशेष ध्यान रखे, एक कि अगर किसी बच्चे को स्कूल के टीचर का पढ़ाया हुआ समझ नहीं आता है और वो बाहर ट्यूशन की खोज कर रहा है तो वो अपना शिक्षक बहुत देखकर चुनें केवल मजे के लिए कहीं भी ट्यूशन पढ़कर अपने माता पिता की मेहनत की कमाई का पैसा बेकार न करें क्योंकि कॉमर्स एक बिल्कुल नया विषय है जिसमें बच्चे ने दस तक जो भी पढ़ा है वो पढ़ा हुआ 90% काम नहीं आता इसलिए आपका शिक्षक ऐसा हो कि वो आपको बिल्कुल बारीकी से एक एक चीज समझाए और दूसरी बात गुरु जी ने बताई की बच्चा रोजाना पढ़ाई करें क्योकि जैसे बच्चे के लिए रोजाना खाना जरूरी है वैसे ही रोज पढ़ना भी जरूरी है और तीसरा ये कि बच्चे अपने आपको सोशल मीडिया से बिल्कुल ही दूर रखें अगर उनका अकाउंट है भी सोशल मीडिया पर तो वह तुरंत डिलीट कर दें। अगर कोई भी बच्चा इन तीनों बातों पर अमल करता है तो निश्चित वो काव्या जितने अंक ला सकता है। गुरु जी ने ये भी बताया कि जो पिछले दस साल से उनकी कोचिंग में जो ढेर सारे टॉपर निकलें हैं उनका भी टॉप करने का सबसे बड़ा कारण ये तीन ही थे।